सूचना
निगरानी समिति का होगा गठन!
देश दुनिया का चर्चित मगध सम्राट जरासंध स्टेचू ,धनामा, बोधगया का देखरेख हेतु निगरानी समिति का होगा गठन!
इसके लिए 1 नवंबर को सुबह 7:00 बजे, स्टेचू स्थल पर धानामा ग्राम के स्थानीय लोगों को ,जिनका सहयोग निर्माण में परोक्ष या अपरोक्ष रूप से , रहा है !
उन्हें सादर को सादर आमंत्रित किया जाता है!
अतः आग्रह है कि सुबह 7:00 बजे
1 नवंबर को स्टेचू स्थल परअपना वहुमूल्य देने का कष्ट करें!
भवदीय
सुरेंद्र सिंह
अध्यक्ष मगध सम्राट जरासंध क्लब