आटार्णी जनरल आर वेंकेटरमणि के खिलाफ अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी छत्रिय महासभा मानहानि का मुकदमा के साथ जंतर मंतर मे धरना करेंगी : अशोक आजाद ,राष्ट्रीय अध्यक्ष!
धनबाद ,झारखण्ड : 7 December 2022 अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी छत्रिय महासभा ने भारत सरकार के आटार्नी जनरल आर वेंकेटरमणी के विरुद्ध राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को विरोध दर्ज कराएगी की उन्होंने जाली करेंसी व कालाधन जरासंघ की तरह टुकड़े टुकड़े करना चाहिए बोल कर करोडो चंद्रवंशियों का अपमान किया है, कोर्ट मे मानहानि का मुकदमा दायर किया जायेगा, उन्हें ये मालूम नहीं की भारत के प्रथम चक्रवर्ती साम्राष्ट थे! महाजनी इतिहासकारों ने जरासंघ महाराज को गलत व्याख्या कर पुरे गौरवशाली चंद्रवंशी समाज को आतार्किक ढंग से राक्षस का रूप बताया है, जबकि महाराज जरासंघ हमेशा आपने वादों के पक्के रहे थे और वादा एवं रिश्ते के लिए उन्होंने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिए थे !महाराज जरासंघ इतने बलशाली थे की सैकड़ो राजा महाराजा उनके अधीन थे,लेकिन छल करके उन्हें हराया गया था,राजा वृह्दथ के दो रानियाँ थी दोनों रानीयों से संतान नहीं होने पर ऋषि मुनि ने एक फल खाने को दिया जिसे उन्होंने दोनों रानीयों को आधा आधा फल खिला दिया जिसके कारण उनका संतान भी आधा आधा ही हुआ जिसे मरा समझ कर जंगल मे फेक दिया था जिसे जंगल की रानी जरादेवी ने सन्धि कर मनुष्य बना दिया था इसी कारण जरासंघ नामकरण पड़ा था | अपने दामाद कंस के समर्थन मैं भगवान श्री कृष्ण के साथ जो कुछ हुआ वह सब कृष्ण लीला था ! अटॉर्नी जनरल के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में जाली करेंसी नोटों और भ्रष्टाचार से जोड़कर टिप्पणी करना चंद्रवंशी समाज के करोडो लोगों के आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है, जिसकी महासभा घोर निंदा करती है! अटॉर्नी जनरल इसके लिए माफ़ी मांगे !अन्यथा उनके खिलाफ महासभा मानहानि का मुकदमा दायर करेंगी ! चंद्रवंशी समाज भारत के माननीय प्रधानमंत्री और महामहिम राष्ट्रपति से यह मांग करती है कि ऐसे अटॉर्नी जनरल जो गलत ब्यानी और गैरजिम्मेदाराना बयान देकर करोडो चंद्रवंशी समाज को आहत किया है इनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए! महासभा के द्वार इस संदर्भ में सभी संबंधित ध्यानाकर्षण हेतु जंतर मंतर नई दिल्ली मे धरना देकर विरोध किया जायेगा |
महासभा ने अपने जिला और राज्य इकाई के द्वारा भी विरोध दर्ज करने और अटॉर्नी जनरल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर शांतिपूर्ण कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है!
अशोक सिंह राष्ट्रीय महामंत्री,धनबाद द्वारा सादर सूचनार्थ एवं प्रकाशनार्थ हेतु प्रेषित |