दिनांक 24 अक्टूबर 2021 को धनबाद में संपन्न केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक दिनांक 16 जनवरी 2022 को पटना में, महासभा का रायष्ट्रीय समिति एवं बिहार प्रदेश समिति का आम चुनाव कराया जाएगा!📢📢
15 दिसंबर 2021 तक जितने भी लोग सदस्य बन सकेंगे उसी को आधार मानकर चुनाव संपन्न कराया जाएगा !👥 👥
इस चुनाव में आदरणीय
प्रेम कुमार सहित उनके पछ के दर्जनों छोटे बड़े पदाधिकारी भी मतदाता होंगे 💐💐
वहीं दूसरी ओर
डॉक्टर ईश्वर सागर जी के पछ के दर्जनों पदाधिकारी भी इस चुनाव में मतदाता होंगे 💐💐
आदरणीय चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी सदस्य लोकसभा ,डॉ भीम सिंह, पूर्व मंत्री बिहार सरकार, प्रोफेसर रामबली सिंह सदस्य ,,बिहार विधान परिषद डॉ आनंद जी, महान गणितज्ञ ,डॉ अजय कुमार इत्यादि सभी आजीवन सदस्यभी इस चुनाव में मतदाता होंगे!
विदित हो कि सभी लोगों ने सदस्यता अभियान के तहत सदस्यता समिति से आजीवन सदस्य बने है और चुनाव सदस्यता एवं चुनाव समिति द्वारा बनाएं जा रहे सदस्यता के आधार पर ही होगा 🌱🌱
संवैधानिक चुनाव में कोई भेदभाव नहीं बरता जाएगा ❌
किसी भी पछ के लोग संवैधानिक चुनाव समिति द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में शामिल होकर मतदाता एवं उम्मीदवार बन सकेगे ! 🙏🏾🙏🏾
मतदाता केबल आजीवन सदस्य और विशेष सक्रिय सदस्य,
( जो अपने को छोड़कर 24 अन्य सक्रिय सदस्य बनाएंगे) ही होंगे!
जबकि उम्मीदवार कोई भी सदस्य बन सकेंगे! ✅✅
आशा है सभी लोग एक बार ठंडे दिमाग से विचार कर महासभा के हित में महासभा का अस्तित्व बचाने के लिए एकजुट होंगे और सब मिलकर लोकतांत्रिक तरीके से बहुमत के आधार पर केंद्रीय और बिहार प्रदेश समिति का गठन करेंगे 🙏🏾🙏🏾
बिहार प्रदेश समिति का चुनाव केंद्रीय समिति के साथ इसलिए कराया जा रहा है कि एक ही खर्च में दोनों चुनाव संपन्न हो जाएंगे, और अन्य राज्यों का चुनाव केंद्रीय समिति का चुनाव संपन्न होने के बाद कराया जाएगा ।
इस चुनाव को पटना में व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए 3 सदस्यीय स्वागत समिति का गठन किया गया है जिसमें सर्व श्री प्रमोद कुमार चंद्रवंशी (पूर्व सदस्य अति पिछड़ा आयोग) पटना,
श्री अशोक आजाद
(पूर्व लोकसभा उम्मीदवार) महागठबंधन नालंदा
एवं श्री विजय कुमार सिन्हा कांग्रेस नेता तथा आदरणीय प्रेम कुमार जी के अनुज होंगे, !
आवश्यकता अनुसार तीनों मिलकर स्वागत समिति का विस्तार कर सकेंगे!
विदित हो कि बिहार के धरती पर 18 वर्षों के बाद केंद्रीय समिति का चुनाव होने जा रहा है!
2003 में बोधगया में चुनाव संपन्न कराया गया था!
प्रधान कार्यालय प्रभारी !
अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा