www.chandrava!🙏अखिल भारतबर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ,पश्चिम बंगाल के तत्वावधान में आज रविवार २१/११/२०२१ को संध्या ४ बजे ,राष्ट्रीय कार्यालय ९१,नेता जी सुभाष रोड, कोलकाता १ में एक अति आवश्यक बैठक की गई ,जिसमे स्मानित श्री बी,पी,सिंह, एस पी सिंह, अनिल सिंह, ललन सिंह,संजय सिंह ,राजू सिंह,देवेन्द्र सिंह,विजय सिंह,प्रेमसिंह हरेर।म सिंह धनंजय सिंह आदि अनेक समाज सेवी उपस्थित होकर समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का संकल्प लिया एवम पश्चिम बंगाल में महासभा का गठन और सदस्यता अभियान हेतु एक संयोजक समिति का निमार्ण के लिए माननीय समानित समाज सेवियों से २१ सदस्यो का नाम प्रस्तावित किया गया जिसमे श्री अनिल सिंह , अर्जुन सिंह, दीपक सिंह,राजू सिंह,विजय सिंह, संजय सिंह,यौगेनद सिंह,धनंजय सिंह प्रेमसिंह ,पिंटू सिंह ,विजय सिंह,दिनेश सिंह,,देवेन्द्र सिंह , हरे राम सिंह,मुकेश सिंह और अन्य जो समाज के सभी वर्गों , पुराने प्रांतीय नेताओ और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रांतीय अध्यक्ष, महामंत्रि, यूवा अध्यक्ष और महामंत्री हेतु चुनाब करवाने के लिए और सदस्यता हेतु आगामी २८ नवम्बर २०२१ को आपसी बैठक करेगे और जल्द से जल्द चुनाव प्रक्रिया शुरू करके राष्टीय स्तर पर समाज को एकजुटता प्रदान करेंगे।