www.chandrava!🙏अखिल भारतबर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ,पश्चिम बंगाल के तत्वावधान में आज रविवार २१/११/२०२१ को संध्या ४ बजे ,राष्ट्रीय कार्यालय ९१,नेता जी सुभाष रोड, कोलकाता १ में एक अति आवश्यक बैठक की गई ,जिसमे स्मानित श्री बी,पी,सिंह, एस पी सिंह, अनिल सिंह, ललन सिंह,संजय सिंह ,राजू सिंह,देवेन्द्र सिंह,विजय सिंह,प्रेमसिंह हरेर।म सिंह धनंजय सिंह आदि अनेक समाज सेवी उपस्थित होकर समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का संकल्प लिया एवम पश्चिम बंगाल में महासभा का गठन और सदस्यता अभियान हेतु एक संयोजक समिति का निमार्ण के लिए माननीय समानित समाज सेवियों से २१ सदस्यो का नाम प्रस्तावित किया गया जिसमे श्री अनिल सिंह , अर्जुन सिंह, दीपक सिंह,राजू सिंह,विजय सिंह, संजय सिंह,यौगेनद सिंह,धनंजय सिंह प्रेमसिंह ,पिंटू सिंह ,विजय सिंह,दिनेश सिंह,,देवेन्द्र सिंह , हरे राम सिंह,मुकेश सिंह और अन्य जो समाज के सभी वर्गों , पुराने प्रांतीय नेताओ और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रांतीय अध्यक्ष, महामंत्रि, यूवा अध्यक्ष और महामंत्री हेतु चुनाब करवाने के लिए और सदस्यता हेतु आगामी २८ नवम्बर २०२१ को आपसी बैठक करेगे और जल्द से जल्द चुनाव प्रक्रिया शुरू करके राष्टीय स्तर पर समाज को एकजुटता प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

मगध सम्राट जरासंध जी के संदर्भ में भारत सरकार के अटॉर्नी जनरल के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में गलत टिप्पणी करना निंदनीय है! संपूर्ण भारतवर्ष के चंद्रवंशी समाज इसका घोर निंदा करते हैं और भारत के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति और कानून मंत्री से यह मांग करते हैं कि देश के करोड़ों चंद्रवंशीओ के भावना को कद्र करते हुए सम्राट जरासंध के संदर्भ में किए गए गलत टिप्पणी को अटॉर्नी जनरल वापस ले नहीं तो इनके विरोध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए !इन्हें बर्खास्त किया जाए !सम्राट जरासंध जाली नोट और भ्रष्टाचार के प्रतीक नहीं थे ! सम्राट जरासंध मजबूत इरादे वाले अपने वचन के पक्के महान शिव भक्त थे ! जो भी मानव के रूप में जन्म लिया है उससे एक दिन मरना होगा! पर सम्राट जरासंध इतने सौभाग्यशाली थे कि भगवान श्री कृष्ण के युक्ति से उनको मुक्ति मिली!