शशिकांत जी( यूपी) का अपील महासभा में एकीकरण समिति का ही सदस्य बने?
*🙏 हमारे पूर्वजों की धरोहर चंद्रवंशीओं का ऐतिहासिक संगठन आज पिछले कई वर्षों से आपसी सामंजस्य न होने के कारण रजिस्टार के यहां विवादित सूची में चला गया है !*
और यही हाल रहा तो महासभा का रजिस्ट्रेशन रद्द भी हो सकता है !
ऐसी स्थिति में तत्काल क्या किया जाए जिससे इसका अस्तित्व बच सकें ?
यहां 2 सवाल है -:
एक -एकीकरण का
दूसरा -संगठन का संवैधानिक अस्तित्व बचाने का ?
*🙏इसी विषय पर युद्ध स्तर पर चर्चा करके तैयारी करने की आवश्यकता है इस ग्रुप में जितने उपस्थित गणमान्य मौजूद है मैं देख रहा हूँ की एक से बढ़कर एक सम्मानित गण मौजूद हैं जो समाज संगठन एवं क़ानून के जानकार हैं हम लोगों के लिए बहूत ही गौरव की बात है ।*
🙏सौभाग्य की बात यह है कि माताएँ और बहाने भी मौजूद हैं ! यह हम लोग का किसी अच्छे कर्म का फल है । उन्हें मेरा प्रणाम ! 🙏
*🙏 आदरणीय, समाज बन्धु आज कहीं न कहीं इस संगठन का अस्तित्व बचाने का सवाल हम सभी भाइयों एवं माताएँ बहनों के कंधे पर है ।*
*🙏 आ.समाज बंधुओं, आइए हम सब मिलकर ज़मीनी स्तर से महासभा को आज़ाद कराने के लिए महासभा के संविधान की चर्चा करते हुए युद्ध स्तर पर तैयारी सकारात्मक आदर्शवादी बिचारो के द्वारा अपना अपना अनुभव इस विषय पर दे कर कैसे महासभा का सदस्य बनकर सम्मानित करें ।तथा (Constitution ) अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंषी क्षत्रिय महासभा संविधान की चर्चा करें , जिससे हमारे पूर्वजों की धरोहर मान ,सम्मान के साथ समाज में गौरवान्वित हो ।*
*🙏 आदरणीय समाज बंधुओं -हर प्रश्न का जवाब है , ( Constitution )अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंषी क्षत्रिय महासभा चर्चा कर अपने सम्मानित विचारों के द्वारा महासभा को आज़ाद कराने के लिए एड़ी से लेकर चोटी तक की लड़ाई हम सभी मिलकर लड़ें तथा किसी ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे टीम के सदस्यों को हम लोग बहिष्कार करते हुए । हम लोग केवल एकीकरण समिति द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान का ही सदस्य बन कर समाज एक -एक व्यक्ति से संविधान की चर्चा करें , जब तक हम महासभा का सदस्य नहीं बनते हैं तब तक हमारा कोई क़ानूनी और नैतिक अधिकार नहीं बनता है । तत्पश्चात पूर्वजों की धरोहर महासभा को बचाने में शक्ति प्रदान मिलेगी । तथा हम सब संगठित हों। *
आवाज़ दो हम एक है !
जय संविधान / जय समाज
*धन्यवाद !*
शशिकान्त सिंह
(लखनऊ उत्तर प्रदेश)
7905616178