महासभा के चुनाव संबंधी सूचना!
अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा मैं नेतृत्व के विवाद का निपटारा हैतू बहुत जल्द कोलकाता सिटी कोर्ट के देखरेख में चुनाव होने जा रहा है !
महासभा के संविधान के अनुसार चुनाव में केवल आजीवन सदस्य एवं सक्रिय सदस्यों द्वारा निर्वाचित विशेष प्रतिनिधि ही मतदाता होगें!
चुकि इस कोरोना काल में घर घर जाकर सदस्य नहीं बनाया जा सकता है !
,इसलिए निम्नलिखित सदस्यता फॉर्म आपकी सेवा में उपलब्ध कराया जा रहा है!
30 अप्रैल 2021 के पहले इस फार्म के माधयम से घर बैठे सदस्य बन सकते हैं!
जो भी लोग सदस्य बनना चाहते हैं, इस फार्म को भरकर और सदस्यता राशि बैंक में जमा करा कर प्रधान कार्यालय नेताजी सुभास रोड कोलकाता में व्हाट्सएप नंबर 8961684393 से सूचना भेज दें !
कृपया ध्यान दें सदस्य बनने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 202 1 निर्धारित है!
प्रधान कार्यालय प्रभारी
अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा!
91 नेताजी सुभास रोड कोलकाता