ब्रेकिंग न्यूज़
आवश्यक सुचना दिनाँक 01/08/2021
अखिल भारत वर्षिय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा धनबाद के सभी आजीवन , सक्रिय,सदस्यों ,धनवाद जिला समिति के निवर्तमान पदाधिकारियों ,जिला चुनाव समिति एवं जिला एकीकरण समिति के सभी सदस्यों को सादर सुचित किया जाता है कि दिनाँक-29 अगस्त 2021 दिन रविवार को 11:00 बजे दिन से महासभा की आवश्यक बैठक पंचायत सचिवालय ,ऊपर देवघरा, महुदा धनबाद में आयोजित की गई है
अतः सभी आजीवन , सक्रिय सदस्यों, निवर्तमान जिला समिति के सभी पदाधिकारियों एवं जिला चुनाव समिति, तथा एकीकरण समिति के सभी सदस्यों से आग्रह है कि उक्त बैठक में समय से भाग लेने का कष्ट करें !
बैठक में विचारणीय विषय:-
(1) धनबाद जिला समिति का चुनाव!
(2) सदस्यता अभियान एवं मतदाता सूची पर विचार!
(2) जिला में बन रहे जरासंध भवन इत्यादि विषयों पर विचार!
आपका
शंकर रवानी
जिला संयोजक
एक्कीकरण समिति
धनबाद
दिनाँक 01/08/2021
प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु
(1) श्री धीरेंद्र रवानी जिला चुनाव प्रभारी धनबाद जिला
(2) श्री पुरुषोत्तम कुमार रंजन
निवर्तमान जिलाध्यक्ष,
धनबाद जिला
(3) अन्य सभी संबंधित