दिल्ली (NCR) ग्रेटर नोएडा में बनेगा अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय महासभा का मुख्यालय
दिल्ली (NCR) ग्रेटर नोएडा में बनेगा अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय महासभा का मुख्यालय ।
इसके लिए आज दिल्ली में हश्र रीयल स्ट्रक्चर और महासभा के सदस्यता सेल के प्रतिनिधियो के साथ प्रारम्भ हुई बातचीत ।
बहुत जल्द ही भवन का नक्शा एवं उनके निमार्ण हेतु योजना चन्द्रवंशी भाईयों के बीच रखी जायेगी । विदित हो कि मुख्यालय भवन निर्माण हेतु हश्र रीयल स्ट्रक्चर के मालिक श्री राजदेव सिंह के द्वारा जमीन दान में दी गई और जमीन का रजिस्ट्री हेतु प्रोफेसर भीम सिंह पुव॔ मंत्री 5000/- स्वर्गीय धीरज रवानी पुव॔ चेयरमैन रेनबो ग्रुप 5000/- अशोक आजाद महासचिव राजद 10000/- निशांत जी दिल्ली 10000/- श्रीमति प्रीती सिंह पुव॔ चेयरमैन बोधगया नगर पंचायत 15000/- डाक्टर पिन्टु बुद्धा होमियो बोधगया 5000/- सतीश सिंह प्रचाय॔ बालिका उच्च विद्यालय सिजुआ धनबाद 12000/- सुरेश सिंह बोधगया अध्यक्ष टेभल्स एसोसिएशन बोधगया 10000/- ने सहयोग किया ।