अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय महासभा विवाद पर कोलकाता कोट॔ में हुई सुनवाई
अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय महासभा विवाद पर कोलकाता कोट॔ में हुई सुनवाई।कोट॔ ने सभी गुटों के दावा ख़ारिज करते हुए issue decide कर दिये। विदित हो कि सभी गुटों ने दावा किया था कि मेम्बरसीप इन्चाज॔ को एकीकरण का मामला उठाने का कोई अधिकार नहीं है।अगली सुनवाई 19/11/2018 को होगी।उस दिन मेम्बरसीप इन्चाज॔ की गवाही होगी । इस मौके पर गौरव कुमार वकील (पटनाहाईकोर्ट ) मौजूद थे ।