अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा का चुनाव गुप्त मतदान द्वारा 24 अक्टूबर 2021 को होगा मतदाता आजीवन या सक्रिय सदस्य होगे!

अखिल भारत वर्षिय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा जिला एवं प्रखण्ड अध्यक्ष ,महामंत्री धनबाद जिला का गुप्त मतदान के जरिये 24 अक्टूबर को होगा चुनाव- शंकर रवानी

धनबाद, 30 अगस्त,अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा, धनबाद जिला/ प्रखंड समिति तथा युवा एवं महिला जिला/ प्रखंड के लिए अध्यक्ष/ महामंत्री का चुनाव दिनांक 24 अक्टूबर 2021 को गुप्त मतदान द्वारा कराया जाएगा चुनाव को प्रभावी ढंग से लागू कराने एवं आम चंद्रवंशीयो तक चुनाव संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए दिनांक 7 सितंबर 2021 को बाघमारा प्रखंड को नगरी बस्ती से 11:00 दिन में संवैधानिक चुनाव एवं एकीकरण रथ निकलेगा जो जिला के सभी 10 प्रखंडों /नगर परिषद के चंद्रवंशी बहलू इलाको में भ्रमण करेगा |चुनाव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुपर बाजार बिल्डिंग लाल पैथ के ऊपर गुरुद्वारा के सामने बैंक मोर धनबाद में चुनाव कार्यालय रहेगा जिसका विधिवत उद्घाटन 5 सितंबर 2021 को 11:00 बजे दिन में होगा |चुनाव संबंधित कार्यक्रम निम्न है-

  1. नामांकन 5 सितंबर 2021 से 24 सितंबर 2021 को 2:00 बजे दिन तक|
  2. नामांकन वापसी 25 सितंबर 2021 से 30 सितंबर 2021 तक|
  3. नामांकन पत्रों की जांच एवं चुनाव चिन्ह का बंटवारा 2 अक्टूबर 2021 को 2:00 बजे दिन से आपराहन 4:00 बजे दिन तक।
  4. गुप्त मतदान 24 अक्टूबर 2021 को सुबह 9:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक सभी प्रखंडों में होगा निश्चित स्थान की घोषणा चुनाव से पूर्व कर दी जाएगी।
  5. मतदाता एवं उम्मीदवार बनने के लिए सक्रिय /आजीवन सदस्य होना अनिवार्य होगा |
  6. सभी पदों की उम्मीदवारों के लिए पांच आजीवन/ सक्रिय सदस्य प्रस्तावक होंगे।
  7. युवा समिति के उम्मीदवार/ प्रस्तावक/ मतदाता का अधिकतर उम्र 35 वर्ष होगा।
  8. नामांकन शुल्क जिला समिति के लिए ₹1000 ,प्रखंड समिति के लिए ₹500 तथा जिला युवा एवं महिला अध्यक्ष /महामंत्री के लिए ₹500 एवं प्रखंड समिति के लिए ढाई ₹250 दये होगा|
    प्रखंड प्रभारियों की सूची|
    प्रखंड का नाम प्रभारी का नाम
  9. बाघमारा. श्री परमेश्वर रवानी मुखिया
  10. धनबाद प्रखंड श्री संजय रवानी एवं श्री उमेश सिंह पत्रकार
  11. गोविंद पुर तोपचांची टुंडी श्री नीलकंठ रवानी श्री राजीव रंजन रवानी
  12. धनबाद नगर श्री संतोष रामानी श्री पिंटू रवानी एवं श्री मदन कुमार
  13. बलियापुर श्री संजय रवानी श्री किसन रवानी एवं श्री प्रमोद रवानी
  14. झरीया श्री शंकर रवानी
  15. निरसा कलियासोल एवं चिरकुंडा नगर निकाय श्री समीर रवानी श्री मनोज रवानी
    संवैधानिक चुनाव समिति के जिला चुनाव प्रभारी श्री धीरेंद्र कुमार रवानी एवं एकीकरण समिति के जिला संयोजक श्री शंकर भवानी ने धनबाद जिला के चंद्रवंशी यों से अधिक से अधिक महासभा के सदस्य बनने एवं चुनावी कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।
    भवदीय
    ( शंकर रवानी)
    जिला संयोजक
    एकीकरण समिति, धनबाद जिला