अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय
महासभा

         दिल्ली प्रदेश समिति का
       चुनाव संबंधी अधिसूचना! 
           ......................... 

इस अधिसूचना के माध्यम से अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा निबंधन संख्या :-2145/ 30/ 19 12
दिल्ली प्रदेश के सभी आजीवन/ विशेष सक्रिय, एवं सभी सक्रिय सदस्यों को सूचित किया जाता है कि दिल्ली प्रदेश समिति का आम चुनाव दिनांक 17 जुलाई 2022 को 10 बजे दिन से 5 बजे शाम तक शिव मंदिर हम छत्रिय धर्मशाला पुख्ता रोड, स्कूल ब्लॉक शकरपुर नई दिल्ली 110092 मैं गुप्त मतदान द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक संपन्न होगा!

चुनाव संबंधी कार्यक्रम:-

(1) चुनाव प्रदेश अध्यक्ष /प्रदेश महामंत्री/ युवा प्रदेश अध्यक्ष /युवा प्रदेश महामंत्री /महिला प्रदेश अध्यक्ष/ महिला प्रदेश महामंत्री के लिए होगा!
(2) सभी पदों के लिए नामांकन दिनांक 25 जून 2022 से 5 जुलाई 2022 तक होगा!
(3) नामांकन पत्रों की जांच एवं चुनाव चिन्ह का बंटवारा 7 जुलाई 2022 को होगा!

(4) नामांकन शुल्क प्रदेश अध्यक्ष/ प्रदेश महामंत्री के लिए रुपया 2500, युवा प्रदेश अध्यक्ष एवं युवा महामंत्री के लिए रुपया 2100,/महिला अध्यक्षा एवं महिला महामंत्री के लिए रुपया 1500 द्बेय होगा!
(5) मतदान 10:00 बजे दिन से 3:00 बजे दिन तक होगा!
(6) मतगणना संध्या 4:00 बजे से एवं चुनाव परिणाम की घोषणा मतगणना के पश्चात होगा!
(7) चुनाव संबंधी विशेष जानकारी लिए प्रदेश मुख्य चुनाव प्रभारी दिल्ली प्रदेश (m no – 9818978862) से संपर्क कर सकते हैं!
अत: माननीय सभी सदस्यों से आग्रह है की सारे भेदभाव को भूलकर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर दिल्ली प्रदेश समितियों का इस ऐतिहासिक चुनाव को संपन्न कराने में हर संभव अपना सहयोग देने का कष्ट करें!

             भवदीय

ओम प्रकाश सिंह
मुख्य चुनाव प्रभारी
दिल्ली प्रदेश
प्रतिलिपि:-
(1) सभी संबंधित!
………………..

You may have missed

मगध सम्राट जरासंध जी के संदर्भ में भारत सरकार के अटॉर्नी जनरल के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में गलत टिप्पणी करना निंदनीय है! संपूर्ण भारतवर्ष के चंद्रवंशी समाज इसका घोर निंदा करते हैं और भारत के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति और कानून मंत्री से यह मांग करते हैं कि देश के करोड़ों चंद्रवंशीओ के भावना को कद्र करते हुए सम्राट जरासंध के संदर्भ में किए गए गलत टिप्पणी को अटॉर्नी जनरल वापस ले नहीं तो इनके विरोध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए !इन्हें बर्खास्त किया जाए !सम्राट जरासंध जाली नोट और भ्रष्टाचार के प्रतीक नहीं थे ! सम्राट जरासंध मजबूत इरादे वाले अपने वचन के पक्के महान शिव भक्त थे ! जो भी मानव के रूप में जन्म लिया है उससे एक दिन मरना होगा! पर सम्राट जरासंध इतने सौभाग्यशाली थे कि भगवान श्री कृष्ण के युक्ति से उनको मुक्ति मिली!