महासभा लगाएगी महापंचायत

महासभा बुलाएगी दो दिवसीय चंद्रवंशी
महापंचायत
——————————-
अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के नेतृत्व विवाद को सुलझाने हेतु,

मिल्लत /एकीकरण एवं
संवैधानिक चुनाव समिति

कोरौना काल की स्थिति सामान्य होते ही (सरकार से अनुमति मिलने के बाद) चंद्रवंशी महापंचायत बुलाएगी!

महापंचायत के लिए बाबा नगरी देवघर का नाम सबसे आगे चल रहा है।

बोधगया ने भी अपनी दावेदारी पेश की है और जगहों का तलाश किया जा रहा है

महासभा का स्थिति सामान्य बनाने हेतु माननीय सांसद लोकसभा एवं महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्रेश्वर चंद्रवंशी जी के अलावे दर्जनों लोग लगे हुए हैं!

इस महासभा के महापंचायत में केवल महासभा के सदस्य ही भाग लेंगे , चाहे वो किसी भी पक्ष के द्वारा सदस्य बने हो! ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनने !

इसके लिए जोरदार ढंग से प्रयास किया जा रहा है!

महिलाओं की भागीदारी के लिए सभी डेलीगेट से सपत्नी /सब परिवार भाग लेने के लिए विशेष व्यवस्था एवं अनुरोध किया जाएगा!

इस महापंचायत में युवाओं को भी समुचित प्रतिनिधित्व देने का प्रावधान होगा!

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुत जल्द उपरोक्त कार्यक्रम का विधिवत घोषणा की जाने की संभावना है!